Hindi Pathmala | |
Author | Prof. V R Jagannathan, Laxmi Jain and Rita Singh |
Class | 2 |
विवरण:
'अविरल' हिंदी पाठमाला प्रवेशिका स्तर से आठवीं कक्षा तक के लिए है। यह पुस्तक शृंखला नई व आधुनिक शिक्षण विधियों के अनुसार परंपरा से हटकर तैयार की गई है। इस पाठमाला में हमारा उद्देश्य रहा है कि बच्चे हिंदी पढ़ने, लिखने, बोलने और समझने के साथ-साथ रचनात्मक अभिव्यक्ति के लिए भी प्रेरित हो। भाषा सीखने का उद्देष्य केवल पढ़ना-लिखना और सीखना ही नहीं होता, बल्कि भाषा का प्रयोग व्यवहारिक जीवन में कई उद्देश्यों की पूर्ति भी करता है। इस पुस्तक श्रृंखला में भाषा- शिक्षण को रोचकपूर्ण विधि से प्रस्तुत किया गया है।
'अविरल' हिंदी पाठमाला के आकर्षण बिंदु हैं-
लेखिका:
लक्ष्मी जैन: पिछले कई वर्षों से अनेक पुस्तकों का लेखन/संपादन।
संपादिका:
ऋता सिहं: विगत पैंतीस वर्षों से शिक्षण-प्रशिक्षण अनुभव; कई पुस्तकों का लेखन/संपादन; व्याकरण पर आधारित कई खेलों का आविष्कार; 'पूर्ण लेंग्वेज ऐकेडमी' का संचालन; भाषा-विशेषज्ञ – अनेक भारतीय भाषाओं का प्रशिक्षण और कार्यशालाएँ।
संपादकीय परामर्श:
प्रो. वी. आर. जगन्नाथन: प्रसिद्ध भाषाविद् और हिंदी के वैयाकरण; विगत कई वर्षो से भाषा शिक्षण का अनुभव; पूर्व निदेशक, इग्नू; पूर्व क्षेत्रीय निदेशक, केंद्रीय हिंदी निदेशालय दिल्ली एवं हैदराबाद; अनेक पुस्तकों का प्रणयन/संपादन।
Nice book