Author | Prof. V.R. Jagannathan & Laxmi Jain |
Class | Course B |
विवरण :
वीवा हिंदी व्याकरण (नौवीं एवं दसवीं) पाठ्यक्रम ‘ब’ का अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए है। यह पुस्तक सी.बी.एस.ई. की नवीनतम शिक्षा-प्रणाली पर आधारित है जिसमें व्याकरण के विविध पहलुओं की चर्चा अत्यंत सरल और सहज तरीके से की गई है।
वीवा हिंदी व्याकरण के आकर्षण बिंदु हैं:
लेखक:
लक्ष्मी जैन (एम.ए. हिंदी): पिछले कई वर्षों से अनेक पुस्तकों का लेखन/संपादन।
प्रो. वी.आर. जगन्नाथन : प्रसिद्ध भाषाविद् और हिंदी के वैयाकरण; विगत कई वर्षों से भाषा शिक्षण का अनुभव; पूर्व निदेशक, इग्नू; पूर्व क्षेत्रीय निदेशक, केंद्रीय हिंदी निदेशालय दिल्ली एवं हैदराबाद; अनेक पुस्तकों का प्रणयन/संपादन।