JavaScript is disabled! Why you want to do so? Please enable JavaScript in your web browser!
ICSE Sanchita, 2025 Edition - Book 5
ISBN : 9789360339173
Publish : 2025
Pages : 156
Price : 505.00

ICSE Sanchita, 2025 Edition - Book 5

हिंदी पाठमाला (अभ्यास पुस्तिका सहित)
Class 5

विवरण:

संचिता हिंदी पाठमाला का निर्माण कक्षा एक से आठ तक के लिए किया गया है। इस पुस्तक श्रृंखला में बच्चों में विविध भाषाई कौशलों के विकास के साथ-साथ जीवन कौशल, गहन चिंतन कौशल, सामाजिक एवं भावनात्मक कौशल तथा रचनात्मक अभिव्यक्ति के विकास पर बल दिया गया है। इस पुस्तक श्रृंखला में बच्चों की कक्षा के स्तरानुकूल विषय-वस्तु का चयन किया गया है, जो उनके घर, समाज, देश, संस्कृति आदि से जुड़ी हुई है। यह पुस्तक श्रृंखला बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगी।

 

आकर्षण बिंदु:

  • आई.सी.एस.ई. बोर्ड दूवारा निर्धारित नवीन पाठ्यक्रम पर आधारित
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति (2020) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप
  • अन्य विषयों के साथ भाषा शिक्षण का समन्वय
  • बोर्ड द्वारा निर्धारित थीम्स; घर-परिवार, पर्यावरण, शांति-एकता, देश, विज्ञान-तकनीक, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, खेल, यातायात, त्योहार, पशु-पक्षी आदि पर आधारित विषय-वस्तु का समावेश
  • 2।वीं सदी के कौशलों पर आधारित प्रश्नों एवं गतिविधियों का समावेश
  • कक्षा 1 में रोचक गतिविधियों  द्वारा मात्रा ज्ञान के साथ-साथ स्तरानुकूल विषय-वस्तु का समावेश
  • कक्षा 1 से 5 में उपयोगी फ्लैश कार्ड्स एवं चार्ट आदि का समावेश
  • कक्षा 6 से 8 में लेखक परिचय एवं शब्द संपदा के चार्ट आदि का समावेश
  • दिमागी कसरत, अपठित गद्यांश एवं पद्यांश का समावेश
  • आदर्श प्रश्न-पत्रों का समावेश

 


डॉ. रचना सिंह हिंदी की वरिष्ठ अध्यापिका रह चुकी हैं तथा इन्होंने लंबे समय तक अध्यापन कार्य किया है। यह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी रही हैं। साथ ही हिंदी पत्र-पत्रिकाओं में बाल साहित्य के लिए निरंतर लेखन कार्य करती रही हैं।

श्रीमती रूबी भटनागर हिंदी की वरिष्ठ अध्यापिका हैं तथा अध्यापन कार्य में रत हैं। हिंदी भाषा से इनका विशेष लगाव रहा है। वर्तमान में ये ए.पी.जे स्कूल, नोएडा में विभागाध्यक्षा के पद पर कार्यरत हैं। इन्होंने शिक्षण के साथ-साथ लेखन के क्षेत्र में भी पर्याप्त योगदान दिया है।

Share with your friends

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn Share on Pinterest